स्टीव स्मिथ पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा अगर खेल रहा होता तो मैं उन्हें मारता

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से हर गेंदबाज खौफ खाता है। बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में स्मिथ का बल्ला जमकर बरसा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 774 रन बनाकर गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 मैच में भी स्मिथ के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्मिथ की 'रनभूख' को रोकने के लिए गेंदबाजों को उन्हें मारने की सलाह दी है।