स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्ज के अर्धशतकों के बूते भारतीय महिलाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय समयानुसार बुधवार रात नॉर्थ स्टैंड में खेले गए आखिरी वन-डे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 194 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 47 गेंद पहले ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह बड़ी जीत स्मृति मंधाना के नाम रहीं, जिन्होंने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए। अपनी इस लाजवाब पारी के दम पर मंधाना ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मंधाना के अलावा जेमिमा ने 69 रन बनाए। पूनम राउत ने 24, मिताली राज ने 20 रना का योगदान दिया। हरमनप्रीत कौर शून्य और दीप्ति शर्मा चार रन पर नाबाद रहीं, इससे पहले झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने दो-दो विकेट, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए।
भारतीय महिलाओं ने जीती वन-डे सीरीज, स्मृति मंधाना यह कारनामा करने वाली पहली बल्लेबाज